Indira Gandhi Free Smartphone Yojana : राजस्थान इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए दूसरा चरण शुरू, ऐसे करें आवेदन और पाएं फ्री मोबाइल फोन: राजस्थान राज्य में चिरंजीवी योजना, मनरेगा योजना से जुड़ी महिलाओं, विधवा/एकल नारी, स्कूल/कॉलेज की छात्राओं को फ्री टचस्क्रीन मोबाइल दिए जाएंगे। राज्य की लगभग 1.35 करोड़ महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मुफ्त स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
जिसमें से पहले चरण में 40 लाख परिवारों की महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। जिसके लिए राजस्थान सरकार हर महिला के जन आधार कार्ड से जुड़े ई-वॉलेट में 6800 रुपये ट्रांसफर करेगी। उसी पैसे से महिलाओं को कैंप से ही अपनी पसंद का मोबाइल खरीदना होगा। महिलाएं चाहें तो उस पैसे में और भी पैसे मिलाकर महंगे मोबाइल खरीद सकेंगी। लेकिन 6800 के अलावा ऊपर से लिया जाने वाला पैसा भी महिला को स्वयं वहन करना होगा।
indira gandhi free smartphone yojana 2.0 कैंप में करीब 6500 से 6800 रुपये किमत वाले फोन दिए जाएंगे। indira gandhi free smartphone yojana 2.0 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दी है। जैसे कि आपके शहर या गांव में कैंप कब लगेगा? आपको शिविर में कौन से दस्तावेज़ ले जाने होंगे? कौन कौन इस योजना के लिए पात्र हैं? इसके लिए इस आर्टिकल को आप पूरा देखें।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 Overview
Department | Rajasthan, State Government |
Yojana Name | Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 |
Free Smartphone Distribution Started | 10 August 2023 |
फ्री मोबाइल कहाँ मिलेंगे | कैंप में |
Scheme Beneficiary | चिरंजीवी खाद्यान्न योजना मनरेगा योजना, विधवा/एकल नारी, स्कूल/कॉलेज छात्रा |
Objectives of the Scheme | फ्री स्मार्टफोन वितरण |
1st Phase Total Mobile | 40 लाख परिवारों की महिला मुखियाओं को |
Official Website | Click Here |
राजस्थान इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में ऐसे मिलेगा फोन – Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 2022-23 की बजट घोषणा में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए “Mukhyamantri Digital Service Yojana” की घोषणा की गई थी। इस घोषणा का क्रियान्वयन “indira gandhi free smartphone yojana 2.0” के नाम से किया गया है।
इंदिरा गांधी निःशुल्क मोबाइल योजना 2.0 के तहत प्रथम चरण में लगभग 40 लाख महिला लाभार्थियों को स्मार्टफोन एवं डेटा एवं सिम वितरित करने के लिए 10 अगस्त 2023 से शिविर प्रारंभ किये जा रहे हैं। वहीं Free Mobile Yojana के सेकंड फेज में लगभग 97 लाख महिलाओं को स्मार्टफोनदिए जाएंगे।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 के उद्देश्य एवं विशेषताएं
1. चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को मुफ्त स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी और सिम उपलब्ध कराने की घोषणा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 में की गई थी। इस योजना का नाम Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 रखा गया है।
2. पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की लगभग 40 लाख महिला मुखियाओं को एकमुश्त DBT के माध्यम से Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 का लाभ दिया जाएगा।
3. Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 के तहत लाभार्थियों को दिए गए स्मार्टफोन की मदद से दूर-दराज के इलाकों में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के साथ-साथ वंचित और कमजोर वर्गों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभों की जानकारी उनको समय पर मिलेगी। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्राओं और विधवा एकल महिलाओं के कल्याण के लिए जो विभिन्न योजनाएं और रोजगार चलाए जा रहे हैं उसकी जानकारी भी मिलेगी।
4. Indira Gandhi Smartphone Yojana 2.0 छात्राओ विधवा/एकल महिलाओं को सशक्त बनाने की एक अनूठी पहल है।
5. इस योजना के माध्यम से राज्य की माताओं, बहनों और बेटियों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाएगा। ताकि वे सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें और अपने सभी बैंकिंग कार्य खुद से कर सकें।
6. Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 के अंतर्गत राजस्थान राज्य में TRAI द्वारा अधिकृत टीएसपी के माध्यम से लाभार्थी को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिविरों में स्मार्ट फोन के साथ सिम एवं डाटा कनेक्टिविटी भी उपलब्ध करायी जायेगी।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 में इन्हें मिलेगा फ्री स्मार्टफोन
- सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं।
- सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राएं।
- विधवा/एकल महिला पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं।
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया।
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूरा करने वाले परिवार की महिला मुख्या।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 Camp चरण सातवां
जिला प्रशासन लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कैंप कितने और कहां लगाने है इसका निर्णय लेंगे। शिविरों की जगह का चयन लाभार्थी की संख्या, वर्षा ऋतु, मोबाइल सुरक्षा यातायात प्रबंधन कानून व्यवस्था के अनुसार किया जायेगा।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 List
विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गयी Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 List में किसी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने की स्थिति में राजस्थान संपर्क सहायता नंबर 181 पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
Required Documents For Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 (कैम्प में ये डॉक्युमेंट्स साथ लेकर जाएं)
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 Camp में जाते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपने साथ लेकर जाएं- Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के लिए अलग अलग केटेगरी अनुसार जो डॉक्युमेंट्स चाहिए उसका विवरण नीचे दिया गया है, जो इस प्रकार हैं:-
1. स्कूल, कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
- जिन छात्राओं की उम्र 18 वर्ष से कम है उनके आधार कार्ड के साथ चिरंजीवी परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एवं खुद चिरंजीवी परिवार मुखिया का उपस्थित होना भी जरूरी है।
- 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं के विद्यालय का एवं महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक
- कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के आईडी कार्ड एवं एनरोलमेंट नंबर का कार्ड
- पेन कार्ड (यदि हो तो)
- लाभार्थी का आधार कार्ड e-KYC के साथ
2. एकल/विधवा नारी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
- A. एकल विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिला के पेंशन का PPO Number जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके की वह एकल विधवा है एवं पेंशन प्राप्त कर रही है।
- B. पेन कार्ड (यदि हो तो)
- C. लाभार्थी का आधार कार्ड
3. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के अंतर्गत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया के लिए डॉक्युमेंट्स
- A. जन आधार कार्ड
- B. महिला का आधार कार्ड
- C. पेन कार्ड (यदि हो तो)
4. इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
- A. जन आधार कार्ड
- B. महिला का आधार कार्ड
- C. पेन कार्ड (यदि हो तो)
Indira Gandhi free Smartphone yojana 2.0 के लिए एक वेबसाईट भी बनाई गई है। जिसके माध्यम से लाभार्थी कभी भी ये पता लगा सकते हैं कि कहां पर कब और किस दिन कैम्प लग रहा है? प्रत्येक शिविर पर 07 08 एवं 09 अगस्त 2023 को live monkdrill का आयोजन किया करके 10-10 लाभार्थीयों को फ्री स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 के लिए दिशा-निर्देश
- यदि लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम है तो e-KYC SIM चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगी तथा मोबाइल फोन भी चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर ही दिया जायेगा।
- इसके लिए चिरंजीवी परिवार के मुखिया को eKYC SIM के लिए आधार कार्ड और मोबाइल फोन के लिए जनाधार कार्ड लेकर कैम्प जाना होगा।
- यदि कोई लाभार्थी अपनी समय-सीमा पर सम्बंधित ब्लॉक शिविर स्थल से इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन स्कीम योजना 2.0 का लाभ नहीं ले पाता है तो उस स्थिति में वह जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में जाकर भी फ्री फोन प्राप्त कर सकता है।
- Indira Gandhi Smartphone Yojana 2.0 2023 शिविरों की सम्पूर्ण जानकारी टोल फ्री नंबर 181 पर कभी भी call करके प्राप्त की जा सकती है।
- लाभार्थी अपनी पात्रता की जाँच public information portal के माध्यम से E-Mitra Plus Machine पर भी आप योजना से सम्बन्धित बता दूंगा।
Indira Gandhi Free Smartphone Kab Milega
राजस्थान राज्य में फ्री स्मार्टफोन देने के लिए प्रथम चरण 10 अगस्त 2023 से शुरू कर दिया। अलग-अलग समय पर विभिन्न चरणों में गांव और शहरो में ये कैंप लगाए जाएंगे। पहले चरण में राज्य की लगभग 40 लाख परिवारों की महिलाओं को फ्री मोबाइल दिया जायेगा। वहीं दूसरे चरण में 97 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल दिए जाएंगे।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 कैम्प में जाने के बाद की प्रक्रिया
कैम्प स्थल पर उपलब्ध इंदिरा गांधी स्मार्टफोन 2.0 की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी और लाभार्थियों के सुचारू आवागमन की भी व्यवस्था की जायेगी। शिविर प्रभारी शिविर के दौरान नियमित रूप से उपस्थित राज्य सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को स्मार्ट फोन और कनेक्टिविटी की खरीद के लिए e-wallet/e-voucher में DBT के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जाएगी।
e-wallet/e-voucher से स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी खरीद के लिए लाभार्थी परिवार जनाधार में रजिस्टर्ड महिला मुखिया का मोबाइल नंबर साथ लाना जरूरी है। कैम्प के दौरान कनेक्टिविटी में दिए गए Layout के अनुसार जॉन एक से जॉन 6 तक की योजना तैयार कर निम्नानुसार फ्री मोबाइल और SIM Card उपलब्ध कराए जाएंगे
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 Registration
IGSY एप्लिकेशन द्वारा, जॉन 2 में हेल्पडेस्क पर मौजूद DoIT&C अधिकारी लाभार्थी की पात्रता की पहचान करेंगे और Jan Aadhaar E-Wallet KYC Form , TSP Form और Form -60 प्रदान करेंगे।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana SIM तृतीय चरण
विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के द्वारा लाभार्थी का eKYC करने के बाद उसकी मनपसंद का सिम और Internet Data Plan दिया जायेगा।
eKYC के लिए जिन लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से कम है, वे चिरंजीवी परिवार के मुखिया को साथ लेकर कैम्प आए और चिरंजीवी परिवार के मुखिया को अपना आधार कार्ड साथ लाना जरूरी होगा।
Indira Gandhi Free Smartphone जॉन चतुर्थ चरण
लाभार्थी रजिस्टर्ड मोबाइल डीलरों से अपनी पसंद का मोबाइल फोन खरीद सकेंगे।
लाभार्थी किसी भी डीलर से कोई भी फोन खरीदने के लिए स्वतंत्र होंगे।
Indira Gandhi Free Smartphone DBT पांचवां चरण
- लाभार्थी के E-Wallet KYC की प्रक्रिया को पूरा करना। लाभार्थी द्वारा अपनी पसंद का सिम और इंटरनेट डेटा प्लान लेने के बाद उसका ई-केवाईसी किया जायेगा।
- ई-केवाईसी के बाद प्रत्येक लाभार्थी का नया मोबाइल नंबर सरकारी कर्मचारी द्वारा लैपटॉप पर IGSY Application में दर्ज किया जायेगा।
- आईजीएसवाई एप्लीकेशन में लाभार्थी द्वारा चुने गये मोबाइल एवं सिम की जानकारी दर्ज कर ई-वॉलेट के माध्यम से लाभार्थी को DBT किया जायेगा।
- DOIT&C के अधिकारी लाभार्थियों के सभी दस्तावेज तिथिवार एकत्रित करेंगे और प्रतिदिन कैम्प की समाप्ति के बाद बंडल जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।
Indira Gandhi Smartphone Yojana Digital Handholding Area छठा चरण
- लाभार्थियों के लिए डिजिटल साक्षरता हेतु निम्नलिखित डिजिटल गतिविधियाँ, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे।
- लाभार्थियों के साथ बातचीत करके उनके मोबाइल में राज्य सरकार के Jan Aadhaar App Wallet 2-0 App, Jan Aadhaar App, E-Mitra App, Raj Sampark App Jan Soochna App Download करके देना।
- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना। विजेताओं को प्रोत्साहन के लिए प्रतीकात्मक पुरस्कार देना।
- लाभार्थियों को डिजिटल साक्षरता के लिए “Digital Sakhi Book” का वितरण करना।
- Rajiv Gandhi Yuva Mitra, Start-up और DoIT&C के माध्यम पूरा किया जायेगा।
How To Registration For Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0
आपको इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन 2.0 के लिए कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। आपके पास जन आधार कार्ड होना चाहिए, आप विधवा/ एकल नारी, स्कूल कॉलेज छात्रा, मुफ्त खाद्यान्न योजना, चिरंजीवी योजना से जुड़े हुवे होने चाहिए।
अगर आप ऊपर बताई गयी पात्रता में से कोई एक भी पात्रता पूरी करते हैं तो आपका Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 Registration अपने आप ही हो जायेगा।
अगर आपके पात्रता पूरी करने के बाद भी Indira Gandhi Free Smartphone 2.0 List में आपका नाम नहीं आता है तो ऐसे में आप 181 नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
Note:- आपका नाम Free Mobile Yojana List में है या नहीं ये चेक करने के लिए नीचे सारणी में लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करेंगे तो आधिकारिक साइट का होमपेज ओपन होगा यहां थोड़ा उपर की ओर scroll करेंगे पेज को तो नीचे ब्लू पट्टी में ” अपना जन आधार नंबर दर्ज करें” लिखा हुआ विकल्प दिखाई देगा।
यहां आपको अपना जनाधार नंबर दर्ज करना है इसके बाद सर्च में ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे, आपका नाम “इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट” में है या नहीं यहाँ दिख जायेगा।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2.0 Link
Indira Gandhi Smartphone Yojana 2.0 List Check | Click Here |
छत्तीसगढ़ पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे | click Here |
Table of Contents
Free smartphone